"Practice thousands of free online practice test online mock test questions and review answers with detailed solutions & performance analysis. Online Exam preparation for recruitment exams - IBPS, RRB, SBI, SSC,JH TET,JAC RANCHI BORD,QUIZMELA ONLINE MOCK TEST IN HINDI.

Breaking

Post Top Ad

Thursday, March 26, 2020

Child development in hindi JH Tet Online Mock Test 2

            child development in hindi

Online mock test, Jac Tet, Jharkhand Tet,TET
Quiz mela लाया है आज आप के लिए  Jharkhand Tet online mock test.
                  child development in hindi



बिकास‘ प्रगतिशील परिवर्तनों कं रूप में स्वीकार किया जाता है । सृष्टि कं साथ बिकास का क्रम जुडा हुआ है । विकास का अभिप्राय वढ़ना नहीं है । विकास का अर्थ है परिवर्तन । परिवर्तन एक प्रक्रिया है जो हर समय चलती रहती है । अत्ता प्रत्येक क्षण विकास हो रही है । बिकास एक ऐसी प्रक्रिया है जिसका आरंभ गर्भाधान से होता है और जीवनपर्यन्त चलता रहता है । इस प्रकार स्पष्ट है कि बिकास प्राणी कं जन्म होने पर आरंभ नहीं होता वरम् वह जन्म से पूर्व गारविरथा से ही आरंभ हो जाता है । प्राणी कं जीवन-प्रसार में शारीरिक तथा मानसिक क्षमताओं कं स्वरूप में जो क्रमिक परिवर्तन होते हैं उन्हीं का नाम 'बिकास‘ है ।

मनुष्य का अभिवृद्धि एवं विकास मॉ कं गर्भ से प्रारंभ होकर जन्म कं बाद जीवनपर्यंन्त चलता रहता है । विकास कई अवस्थाओं से होका गुजरता है, किसी अवस्था में विकास को गति तीव्र होती है तो किसी में मंद तो किसी किसी में सामान्य । इसमें व्यक्तिगत भिन्नता भी पायी जाती है । मानव अभिवृद्धि से तात्पर्य उसक शरीर कं चाहा एवं आंतरिक अंगों में होने वाली वृद्धि से ढोता है. जबकि मानव विकास से तात्पर्य उसकी अभिवृद्धि कं सरथ-साथ उसकं शारीरिक एवं मानसिक व्यवहार में होने वाले परिवर्तनों से होता है ।

            child development in hindi


Child development in hindi JH Tet Online Mock Test 2

child development in hindi


  1. शब्द का उपयोग किया जाता है

  2. शारीरिक विकास के लिए
    मानसिक विकास के लिए
    सामाजिक विकास के लिए
    इन सभी के लिए

  3. विकास के संबंध में कौन सा कथन गलत है

  4. यह परिपक्वता तक चलता है
    एक सतत प्रक्रिया है
    यह परिवर्तनों का प्रगतिशील प्रक्रिया है
    यह जन्म पूर्व अवस्था में भी होता है

  5. किसी बच्चे में विकास की प्रक्रिया आरंभ हो जाती है

  6. 2 वर्ष की आयु के बाद
    3 वर्ष बाद
    4 वर्ष की आयु के बाद
    मां के गर्भ से ही

  7. विकास की दिशा होती है

  8. निश्चित
    अनिश्चित
    दोनों
    रक्त में से कोई नहीं

  9. भी वृद्धि के संबंध में कौन सा कथन गलत है

  10. व्यापक अवधारणा है
    संकीर्ण अवधारणा है
    विकास की प्रक्रिया है
    अभिवृद्धि को नापा जा सकता है

  11. किसी बच्चे के ऊपर वंशानुक्रम से पड़ने वाला प्रभाव नहीं है

  12. शारीरिक लक्षणों पर प्रभाव
    बुद्धि पर प्रभाव
    चरित्र पर प्रभाव
    उपरोक्त में से कोई नहीं

  13. बालक का विकास क्यों नहीं हो रहा है इस प्रश्न के लिए उत्तरदायित्व क्या है

  14. वंशानुक्रम
    वातावरण
    दोनों
    उपरोक्त में से कोई नहीं

  15. किसके अनुसार वातावरण व बाहरी शक्ति है जो हमें प्रभावित करती है

  16. रॉस
    पियाजे
    स्किनर
    हरलॉक

  17. किस अवस्था को जीवन का अनोखा काल माना जाता है

  18. बाल्यावस्था
    गर्भावस्था
    शैशवावस्था
    किशोरावस्था

  19. अभिवृद्धि और विकास है

  20. एक दूसरे के पूरक
    एक दूसरे के विरोधी
    एक दूसरे के समान
    इसमें से कोई नहीं

NEXT
QUIZ MELA के अन्य online mock test यहां देखें।
यदि आप अन्य किसी परीक्षा की तैयारी कर रहें हैं तो कामेंट बाक्स में लिखें।


No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Pages