"Practice thousands of free online practice test online mock test questions and review answers with detailed solutions & performance analysis. Online Exam preparation for recruitment exams - IBPS, RRB, SBI, SSC,JH TET,JAC RANCHI BORD,QUIZMELA ONLINE MOCK TEST IN HINDI.

Breaking

Post Top Ad

Monday, March 30, 2020

Online mock test in hindi JH Tet child development 6

Online mock test JH Tet child development 6

.
Online mock test in hindi JH Tet child development 6




Child development in hindi
Online mock test, Jac Tet, Jharkhand Tet,TET

Quiz mela लाया है आज आप के लिए  झारखण्ड टी ई टी आंनलाईन मोक टेस्ट ,जैक रांची।

भाषा - विचार

भाषा वह साधन है जिसक द्वारा एक प्राणी दूसरे प्राणी पर अपने विचार, भाव या  इच्छा प्रकट करते हैं । कोई भी भाषा मौखिक शब्द समूह अथवा वाक्यों की वह व्यवस्था है जिसके माध्यम से व्यक्ति परस्पर विचारों का विनिमय करते हैं । भाषा के माध्यम से मनुष्य समाज में अपना स्थान बनाता है । उसके व्यक्तित्व के निर्माण में भाषा की महत्वपूर्ण भूमिका होती है ।

भाषा और वाणी

भाषा और वाणी में अन्तर होता है । वाणी भाषा का एक विशिष्ट ढंग है । वाणी मनो…गामक कौशल है  यह केवल मांसपेशियों तथा वाचिक तंत्र में केवल सहायक ही नहीँ है अपितु इसका मानसिक पात हैजिसमें अर्थ जुडा रहता है । वाणी वह होती है जिसमें पर्याप्त नियन्त्रण होता है । वाणी अर्थपूर्ण होती है तथा जिस समाज में बोली जाय उसे सभी लोग समझ सकें । जबकि भाषा व्यापक सम्प्रत्यय है । वाणी भाषा का माध्यम है । भाषा कोई भी हो सकती है… अंग्रेजी, अरबी, फ्रेन्च, हिन्दी आदि । भाषा अर्थहीन भी हो सकती है जिसमें संकंत, हाव-भाव एवं अन्य बहुत-सी चीजें आती है । पक्षी और पशु की मी एक भाषा है । वाणी में विचार-भाव, मानसिक-संचेतना निहित रहती है जो समाज कं किसी व्यक्ति को प्रभावित कर सकती है । लेकिन भाषा दूसरी चीज है जिसमें विभिन्न प्रकार की बोलियों एवं तरीक आते हैं । भाषा में ही वाणी सन्विहित रहती है ।

Child Development


  1. निम्न मेंसे भाषा शब्द की उत्पती किस्से हुई।

  2. दिव्य धातु से।
    शिक्ष् धातु से।
    भाष धातु से।
    इनमें से कोई नहीं।

  3. भाषा क्या है?

  4. ध्वनियों का प्रतीक।
    विचारों का आदान प्रदान।
    लिपिबद्ध विचार।
    वाक्यों का प्रयोग।

  5. भाषा कैसे सीखी जाती है।

  6. पढ़कर।
    सुनकर।
    बोलकर।
    अनुसरण कर।

  7. निम्न में से किसी बच्चे की भाषा विकास का प्रारंभिक कौन सा नहीं है।

  8. बल बलाना
    आकलन
    हाव-भाव
    रोना

  9. कौन सा तत्व भाषा विकास के लिए आवश्यक है।

  10. लिपि का ज्ञान।
    विद्यालय में पढ़ना।
    सामाजिक संपर्क।
    इनमें से कोई नहीं।

  11. भाषा तथा विचारों में किस प्रकार का संबंध है।

  12. शारीरिक।
    मानसिक।
    घनिष्ठ।
    आर्थिक।

  13. बालक की भाषा शुद्ध बनाने में किसका योगदान होता है।

  14. परिवार का।
    विद्यालय का।
    समाज का।
    उपर्युक्त सभी।

  15. निम्न में से विचारों की अभिव्यक्ति का साधन कौन सा है।

  16. अभी भाषा।
    भाषा।
    त्रिभाषा।
    परिभाषा।

  17. भाषा के मुख्य उद्देश्य कौन से हैं।

  18. संप्रेषण।
    अन्वेषण।
    भाषण।
    इनमें से कोई नहीं।

  19. निम्न में से भाषा किस का साधन है।

  20. वाचन का।
    लेखन का।
    भाव अभिव्यक्ति का ।
    इनमें से कोई नहीं।


NEXT

Gk online mock test यहां देखें।
अगर आपको अन्य परीक्षा उपयोगी mock test चाहिए तो निचे कामेंट बाक्स में लिखें।
TET संबंधी अन्य प्रश्नों के लिए यहां देखें।
5-6-7 रजिस्ट्रेसन में हुई गलती सुधारें



  • अपनी मंथली बायोमैट्रीक्स उपस्थिति जांचें।
  • अंग्रेजी पढ़ाने संबंधी समस्या केलिए।
  • Quizmela jac 8board exams online mock test in hindi
  • Quizmela भारतीय संविधान (Constitution of India) online mock test
  • अधिक जानकारी के लिए
  • https://0bblogspot.blogspot.com
  • पर जाएं।
  • 1 comment:

    1. Seeking a best Online Tuition In Ranchi Try Ziyyara, we offer one-to-one live online tuition with the help of the best home tutors in ranchi to teach online.
      Book Free Demo:- +91-9654271931

      ReplyDelete

    Post Top Ad

    Pages